श्रीनगर। सशस्त्र सीमा बल (SSB) को जल्दी 53 अधीनस्थ अधिकारी मिल जाएंगे। 12जुलाई को एसएसबी सीटीसी (केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) में दीक्षांत परेड (POP) के बाद उक्त नवागतुंक आधिकारी देश की सरहद पर तैनात हो जाएंगे।
सीधी भर्ती से चुने गए इन प्रशिक्षुओं को सीटीसी में 11माह के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। उन्हे हर तरह के शारीरिक व मानसिक अभ्यास कराने के साथ ही हर तरह के हथियारो के संचालन में दक्ष किया गया है। खास बात यह है कि इन सभी अधिकारियों में 18 अधिकारी बीटेक कर चुके हैं।
12 जुलाई को एसएसबी का हिस्सा बनने जा रहे 53 उप निरीक्षको में 38 पुरूष व 15 महिला प्रशिक्षु है।जिनमे सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 10, हरियाणा से 10, राजस्थान से 8, मणिपुर से 7, उत्तराखण्ड से 3,दिल्ली से 5, बिहार से 5, नागालैंड से 2 निरीक्षक देश सेवा में जुट जाएंगे। इस सभी ने 48 हफ़्तों की कठिन मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।
वहीं सीटीसी ने 22वें दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली है। सीटीसी के डीआइजी परीक्षित बेहेरा ने बताया कि 12 जुलाई को एसएसबी को 53 उपनिरीक्षक मिलेंगे। इन सभी ने कठिन मेनहत के बाद अपना ये लक्ष्य हासिल किया है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक (inspector general) गणेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे ।