रुद्रप्रयाग। जिले के केदार घाटी में भारी बारिश ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फाटा बाजार के समीप बड़े हादसे की सूचना मिली है। मलबे और बोल्डर की चपेट मे आने एक रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया है। रेस्टोरेंट के भीतर दो लोग मौजूद थे। बताया जा रहा कि दोनों को बचा लिया गया है। वहीं बारिश से आए मलबे से हाईवे पांच से अधिक स्थानों में अवरुद्ध हो गया है।