• Mon. Sep 30th, 2024

भागीरथी में बही तेरह साल की बालिका


Spread the love

देवप्रयाग। ग्राम पंचायत नगर स्थित भागीरथी घाट से 13 वर्षीय बालिका नदी की तेज धारा में बह गयी। पुलिस की ओर से बालिका की तलाश मे भागीरथी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद बालिका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
ग्राम प्रधान नगर सुनील ने बताया कि मंगलवार सांय को भागीरथी पुल के नीचे नदी किनारे गाँव की कुछ लड़किया पानी पीने गयी थी। बारिश से उफान में बह रही भागीरथी की एक तेज लहर उनकी ओर आई। जिसमें उम्र मे बड़ी  लड़कियां तो किसी तरह के निकल भागी। मगर 13 वर्षीय अर्चना पुत्री मदनलाल तेज बहाब में बह गयी। जूनियर हाईस्कूल नगर में आठवीं की छात्रा अर्चना के बहने की सूचना मिलते उसकी माँ सुषमा, दो भाईयो व बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
चंडीगढ़ में कार्यरत बालिका के पिता मदनलाल भी घर पहुँच गए हैं।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हिंडोलाखाल संजीव थपलियाल और राजस्व उप निरीक्षक मनोज बागड़ी मौके पर पहुँचे। थपलियाल ने बताया कि बालिका की तलाश हेतु देवप्रयाग पुलिस के साथ कोटेश्वर से कौड़ियाला तक 60 कि मी नदी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया है। जिसमें एसडीआरएफ, जल पुलिस व गोताखोर शामिल हैं। ग्राम प्रधान सुनील के अनुसार भागीरथी तट पर पहले भी कई बार बहने की घटना हो चुकी है। कोटेश्वर बांध से छोड़े जाने वाले तेज पानी को देखते यहाँ सुरक्षित घाट निर्माण की मांग पर कोई कारवाई नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385