श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के सात छात्रों ने देर रात जमकर हुडदंग मचाया। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने विश्वविद्यालय के सातों चालान कर दिया है। जबकि तीन का नशे की हालत में हुडदंग मचाने पर शांति भंग में चालान किया है। वहीं छात्रों के दो गुटो के बीच मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियों खूब वायरल भी हो रहा है। जिसमें छात्रों के बीच मारपीट साफ देखी जा रही है। छात्र लाठी-डंडों से भी मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि छात्रों के बीच बीते 15/16 जुलाई की आधी रात मारपीट हुई थी। शिकायत करने पर पुलिस हुडदंग मचाने वाले सात छात्रों को पकड़ते हुए अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया । परीक्षण में तीन छात्रों के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
कोतवाल श्रीनगर रवि कुमार सैनी ने बताया कि श्रीनगर-बुघाणी रोड पर शराब के नशे में छात्र हुड़दंग कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम सात छात्रों को पकड़कर कोतवाली लाई। उन्होंने बताया कि तीन छात्रों की मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है। बिड़ला परिसर के सात छात्रों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। कहा छात्रों को भविष्य में ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होने की कड़ी चेतावनी दी गई है।