श्रीनगर। बृहस्पतिवार देर रात श्रीनगर- बुघानी मोटर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक समेत तीन युवक घायल हो गए।
शुक्रवार सुबह मॉर्निग वॉक पर जाने वाले लोगों ने कोटचुला हिल के समीप खाई में कार गिरी देखी। मौके पर कोई नहीं मिला। बाजार चौकी इंचार्ज एसआई रविन्द्र रमोला ने बताया कि वाहन UK 07BW 7397 कार KWID इण्टर कालेज मोड़ के पास खाई से 50-60 मीटर नीचे गिरी है मौके पर वाहन स्वामी मुकेश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी चमोली मौजूद मिले। जिनसे पूछताछ व मालूमात करने पर बताया कि उक्त वाहन को चालक आलोक खत्री पुत्र श्रवण खत्री उम्र 31 वर्ष निवासी जोशीमठ चमोली गढ़वाल हाल छात्र श्रीनगर गढ़वाल व अपने दोस्त मोहित व अक्की के साथ रात्रि एक बजे करीब बुघाणी रोड से चलाते हुये श्रीनगर आ रहे थे तो इण्टर कालेज मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी थी।वाहन में सवार सभी को हल्की चोटें आयी हैं, जिन्हें मित्रों / परिजनों एवं स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा बेस अस्पताल श्रीकोट वास्ते उपचार हेतु भेजा गया है, उक्त घायलों के नाम पता की जानकारी की जा रही है, तथा उक्त दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि का होना नहीं पाया गया ऐतिहात के तौर पर जाँच जारी है।