• Fri. Mar 7th, 2025

गुलदार पहुंचा स्कूल, तीन दिन की छुट्टी


Spread the love

पौड़ी। स्कूल के आसपास घूमते गुलदार ने जिला मुख्यालय के समीप ढांढरी गांव, पट्टी नांदलस्यूँ के बच्चों की तीन दिन की छुट्टी करवा दी है। जिला अधिकारी ने सुरक्षा को देखते हुए 28 जुलाई तक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढांढरी की प्रधानाध्यापिका ने बुधवार को बताया कि सुबह 8:00 बजे बच्चे कक्षाओं में थे कि अचानक से कक्षा की खिड़की से बच्चों ने स्कूल परिसर में गुलदार को घूमते देखा। स्कूल में जंगली जानवर घूमते देख बच्चों ने डर कर शोर मचाया।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले भी गुलदार को स्कूल परिसर में घूमते देखा गया है। जिससे बच्चों, उनके अभिभावकों एव स्टाफ कर्मचारियों में भय का वातावरण पैदा हो गया है तथा विद्यालय में कभी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
जिलाधिकारी पौड़ी डा आशीष चौहान ने स्थिति को देखते हुए ग्राम ढांढरी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालय / आंगनवाड़ी केन्द्र को दिनांक 26-07-2023 से 28-07-2023 तक तीन दिन का अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385