श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। 50 बेड के निर्माण में 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीसीबी का निर्माण पहाड़ी शैली में होगा। सीसीबी की स्थापना से गंभीर मरीजों को पहाड़ में ही सस्ता उपचार मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
मौजूदा समय में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के वार्डों में आईसीयू तो हैं, लेकिन क्रिटिकल केयर ब्लॉक नहीं हैं। ऐसे में दिल, पेट और नसों सहित गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं हो पाता है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पताल या फिर दूसरे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे रोगों के उपचार में लोगों के लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं।
इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आम बजट 2020-21 में देशभर में 602 जिलों और 12 केंद्रीय संस्थानों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने का एलान किया था। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सीसीबी की स्थापना की जाएगी। 50 बेड के इस ब्लॉक में गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए आईसीयू समेत तमाम संसाधन होंगे। ब्लॉक में यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट सहित विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएंगे।
सीसीबी का निर्माण मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल की ओपीडी और आर्थो वार्ड के बीच खाली भूमि में किया जाएगा। चार मंजिला भवन में पार्किंग व कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी।