कीर्तिनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के बागवान में ही अब पानी की गुणवत्ता का परीक्षण हो सकेगा। प्रयोगशाला निर्माण पर लगभग 46 लाख खर्च होंगे।
बृहस्पतिवार को विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रयोगशाला बनने से देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को जल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध होंगी। जबकि अभी तक श्रीनगर और देहरादून में ही पानी का परीक्षण किया जाता था। लेकिन अब देवप्रयाग के बागवान में भी लोग पेयजल का परीक्षण कर सकेंगे।
कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव हर घर नल योजना से जुड़ गया है। गांव में पेयजल की किल्लत न हो इसके लिए वह कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेशपाल सिंह, सहायक अभियंता आनंद सिंह नेगी, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, प्रधान नरेश कोठियाल, देवेंद्र बलूनी, दीपक राणा, केदार बिष्ट, रणजीत सिंह जाखी, विनोद रावत व पंकज उनियाल आदि मौजूद थे।