चमोली जिले में आजकल बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। पुनर्निर्माण योजना के तहत चल रहे रिवर फ्रंट के कार्य के लिये बन रहा अस्थाई पुल हुआ क्षतिग्रस्त। घटना में एक मजदूर अलकनन्दा में बहा, एक बालबाल बचा घायल अवस्था में मजदूर को चिकित्सालय में कराया गया भर्ती। नदी में बहे मजदूर की एसडीआरएफ और पुलिस ने खोजबीन की शुरू।