• Mon. Sep 30th, 2024

केदारनाथ यात्रा : गौरीकुंड में भारी बारिश से 13लोग लापता, दुकानें मलबे में दबी


Spread the love

रुद्रप्रयाग:–केदारनाथ घाटी में बुधवार रात भारी बारिश हुई। इससे
यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास देर रात 11 से 12 बजे के आस पास पहाड़ी से भारी मलबा आया। देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरा। इसकी चपेट में 3 से 4 दुकाने आई है। आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और 1 खोका बह गए हैं। घटना स्थल से 13 लोग लापता हैं। जिनके मलबे में दबे होने की आशंका हैं। देर रात मौके पर तहसीलदार ऊखीमठ, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी सहित डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस की टीम रेस्क्यू और सर्च अभियान में लग गए भारी बारिश के चलते सर्च एंड रेस्क्यू कार्य करने में बाधा आई। जानकारी के अनुसार 1 व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई है।
लापता लोगो की सूची:–
1:आशु (23) साल निवासी जनई,
2:, प्रियांशु चमोला (18) पुत्र कमलेश चमोला, निवासी तिलवाड़ा,
3:रणबीर सिंह (28) साल निवासी बष्टी, रुद्रप्रयाग,
4: अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल,
5: अनिता बोहरा (26)पुत्र अमर बोहरा, निवासी नेपाल,
6: राधिका बोहरा (14) पुत्री अमर बोहरा, निवासी नेपाल, 7: पिंकी बोहरा (18) पुत्री अमर बोहरा, निवासी नेपाल,
8:पृथ्वी बोहरा (7) पुत्र अमर बोहरा, निवासी नेपाल,
9: जटिल (6) पुत्र अमर बोहरा, निवासी नेपाल,
10: वकील (3) पुत्र अमर बोहरा, साल निवासी नेपाल,
11: विनोद (26) पुत्र बदन सिंह, निवासी खानवा भरतपुर, 12: मुलायम (25) पुत्र जसवंत सिंह, निवासी नगला बंजारा सहनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385