श्रीनगर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023 के तहत जनपद पौड़ी बैट्री ट्रायल टैस्ट कण्डोलिया खेल मैदान में शुरू हो गया है। इससे पूर्व 7 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में ट्रायल लिया गया था।
बृहस्पतिवार को पौड़ी, कोट, कल्जीखाल का ट्रायल हुआ। 11 अगस्त को पावौ, खिर्सू व थलीसैंण और 12 अगस्त को एकेश्वर, नगर निगम श्रीनगर, पोखडाका ट्रायल होगा।
योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के 150 बालक व 150 बालिकाओं यानि यानि प्रत्येक जनपद 300 व सम्पूर्ण राज्य में 3900 बालक/बालिकाओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह रूपये 1500/ की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, चयन प्रक्रिया के लिए निम्न 6 स्टैप से छात्र छात्राओं को गुजरना है।
(1)30 मीटर फ्लाइंग दौड
(2) शटल रन(6 गुणा10 मीटर)
(3) 600 मीटर दौड
(4) स्टैण्डिग ब्राड जंप
(5) मेडीसान बाॅल थ्रो
( 6) फारवर्ड बैंड रीच
8 से 14 आयु तक निम्न आयुवर्ग में ट्रायल किया जाएगा।(1) 08 से 09 (2) 09 से 10 (3) 10 से 11(4) 11 से 12(5) 12 से 13 (6) 13 से 14
आयोजन में जिला खेल अधिकारी पौड़ी श्री अनूप बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया,हाॅकी कोच दीपक जोशी,श्याम सिंह डांगी, शिवम रावत आदि उपस्थित रहे।
आयोजन में निर्णायक मंडल कमल उप्रेती, केशर कोटियाल, योगम्बर सिंह नेगी,राजेन्द्र सिंह रावत, जितेंद्र राय, कमल रावत, बबिता रावत,प्रदीप कुमार,मोनिका पुरी,दीपा जोशी, नरेश जुयाल, नीतू पंत , कैलाश चंद्र, मालिनी आदि रहे
कार्यक्रम में प्रताप राणा, अनुप काला , महेश गिरि ने सहयोग किया।