चमोली। रविवार शाम से शुरु हुई बारिश आफत ले आई है। भारी बारिश के चलते नगर पंचायत पीपलकोटी कार्यालय में नाला उफान पर आने से कार्यालय के वाहन मलबे में दब गए। वहीं सफाई कर्मचारियों को भी खासी नुकसान का सामना उठाना पड़ा। उनके कई जानवर इस मलबे और पानी में बह गए हैं।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी, नंद प्रयाग और मारवाड़ी में भी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है। थराली और देवाल क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते पिंडर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नन्दानगर में नंदाकिनी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से सभी को अलर्ट किया गया है और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।