पौड़ी। भारी बारिश से जिले में नुकसान की खबर है।
लोक निर्माण विभाग के कुल बन्द हुये मार्गों की संख्या 64 मार्ग अवरूद्ध है जिनमें से 11 राज्य मार्ग 47 ग्रामीण मार्ग है। राष्ट्रीय राजमार्ग- जनपद के अन्तर्गत अवरुध मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-119 स्थान दुगड्डा – आमसौड, पी०एम०जी०एस०वाई (ग्रामीण मार्ग)- कुल अवरूद्ध मार्ग 26 (खण्ड श्रीनगर 101. श्रीनगर 2- 03, कोटद्वार 09, बैजरो- 02 सतपुली 05, दुगड्डा–04 कीर्तिनगर–02)
विद्युत व्यवस्था -विद्युत वितरण खण्ड यमकेश्वर में 01 किमी0 11 के०वी० लाईन बहने के कारण क्षतिग्रस्त जनपद के तहत सभी क्षतिग्रस्त
विद्युत लाईनों को वैकल्पिक व्यवस्था पर सुचारू कर दिया गया हैं।
पेयजल व्यवस्था – जनपद के अन्तर्गत जल संस्थान की विकासखंड जयहरीखाल में 05 ( बांसी, असनखेत, जाख मल्ला, चुण्डई, बेनी खुबानी), नैनीडाण्डा 01 (मौन) व दुगड्डा 03 (मझियाडी लग्गा मोहिनी रावत, धारगांवकरीखाल) इस प्रकार कुल 09 पेयजल योजनाऐं क्षतिग्रस्त है, जिसमें प्राकृतिक स्रोत व हैण्डपम्प आदि से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था / आपूर्ति की जा रही है।
दैवीय आपदा / घटना- 1. प्राप्त प्राथमिक सूचना के अनुसार दिनांक 14.08.2023 को प्रातः लगभग 03:00 बजे भारी वर्षा के कारण ग्राम जोग्याणा मोहन चट्टी तहसील जाखणीखाल के समीप भूस्खलन होने के कारण “नाइट लाईफ पैराडाईज कैम्प में
मलबा आने से कैम्प में मौजूद चार से पांच लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त है जिसमें एक युवती को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है जो कि सामान्य घायल है। शेष का रेस्क्यू किया जा रहा है।
2. आज दिनांक 14.08.2023 को भारी वर्षा के कारण लगभग प्रातः 4.30 बजे ग्राम मोल्टी पट्टी पैडलस्यूं तहसील पौड़ी के शटीकाराम पुत्र बूथाराम के आवासीय भवन के पीछे भू-स्खलन होने से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है जिसमें तत्समय 05 लोग मौजूद थे। जिसमे टीकराम की पुत्री दीक्षा पत्नी अरूण घायल हुई है जिसे उपचार हेतु 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पौडी लाया गया है। उक्त परिवार को गांव के ही अन्यत्र भवन में शिफ्ट किया गया है।
3. क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक तहसील कोटद्वार से प्राप्त प्रारम्भिक सूचना के अनुसार दिनांक 13.08.2023 की रात्रि से हो रही भारी वर्षा के कारण तहसील कोटद्वार अन्तर्गत खो नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण ग्राम पनियाली तल्ली निकट कुष्ठ आश्रम कोटद्वार में मौजूद नदी के किनारे लगभग 10 से 11 आवासीय मकान बहने की सूचना प्राप्त हुयी है इन प्रभावित परिवारों को प्राथमिक विद्यालय / गुरूद्वारा व अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। साथ ही दो राहत शिविर कैम्प लगाये गये है। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
4. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौड़ी में दिनांक 14.08.2023 को प्राप्त प्राथमिक सूचना के अनुसार थाना लक्ष्मणझूला के अन्तर्गत बैराज के समीप एक वाहन के बहने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें तीन से चार लोग सवार होने बताये जा रहे है। मौके पर थाना लक्ष्मणझूला से पुलिस फोर्स / राज्य आपदा मोचन बल द्वारा खोज बचाव कार्य किया जा रहा है विस्तृत रिपॉट प्राप्त की जा रही है।
पूर्व की घटनायें:-
1. तहसील कोटद्वार अन्तर्गत दिनांक 08.08.2023 को रात्रि में हुई भारी वर्षा के कारण हुये भूस्खलन होने से ग्राम चूना महेडा, पट्टी अजमेर वल्ला तहसील कोटद्वार में श रहमत अली पुत्र अब्दुला उम्र 91 वर्ष पानी के तेज बहाव में बह गया जो अभी तक लापता है। एस०डी०आर०एफ० एवं राजस्व टीम द्वारा खोज बचाव कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौडी के नेतृत्व में आपदा की एक टीम ग्राम चूना महेडा में खोज बचाव कार्य हेतु भेजी गयी है।
दिनांक 14.08.2023 को दूरभाष के माध्यम से समय प्रातः 10:00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार सूचनाएँ निम्न है-
1. सुभाष ग्राम मराल पट्टी उदयपुर वल्ला में 01 नीलकण्ठ खैराखाल रोड के समीप मकान एवं सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान क्षतिग्रस्त ।
2. गोपाल ग्राम बूंगा पट्टी तल्ला उदयपुर यमकेश्वर में ग्राम का आम रास्ता क्षतिग्रस्त ।
3. अरूण कुमार ग्राम बागर बडी कोटद्वार के द्वारा अवगत कराया गया है कि जावित्री देवी का मकान क्षतिग्रस्त । 4. श्री विक्रम सिंह ग्राम सिलसारी पट्टी पल्ला उदयपुर के आवासीय भवन के आगे सार्वजनिक मार्ग में भू-स्खलन होने से भवन को खतरा बना हुआ है।