श्रीनगर। राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टर्स की टीम ने पिछले छह माह से पेट दर्द से जूझ रही महिला के पेट से रसौली निकाल कर राहत दिला दी। डॉक्टर्स ने लगभग तीन घंटे चले ऑपरेशन के दौरान सवा सात किलोग्राम की रसौली निकाली।
दरअसल, 47 साल की महिला 6 महीने से अधिक समय से माहवारी और पेट दर्द से परेशान थी। मरीज उप जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनाली शाही के पास चेकअप के लिए आई। उन्होंने मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। रेडियोलॉजिस्ट डा रचित गर्ग ने महिला के पेट में लगभग 22 सेंटीमीटर की रसौली बताई। इसकी वजह से महिला का पेट ऐसा लग रहा था कि जैसे उसका आठ माह का गर्भ हो। इसे देखते हुए महिला को खून चढ़ा कर सर्जरी का निर्णय लिया गया। समस्या यह थी कि महिला का ब्लड ग्रुप नेगेटिव था। जिसके चलते रक्त की उपलब्धता की भी चिंता थी।
तीन घंटे के ऑपरेशन 3 घंटे चला में टीम ने 22 सेंटीमीटर और 7.25 किलोग्राम की रसौली निकाल दी। टीम में डा सोनाली शाही, वरिष्ठ सर्जन डा लोकेश सलूजा, एनेस्थेटिक डा निशा चौहान, डा मरिशा पंवार, नर्सिंग ऑफीसर शीतल व विलीएम्स और देव सिंह शामिल थे। अस्पताल के मुख्य चिकिसा अधिकारी डा नीरज राय ने टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।