रामनगर: रामनगर पुलिस ने नगर में नशे के इंजेक्शन बेचने वाले एक युवक को 90 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पकड़ा गया युवक एनडीपीएस के ही मुकदमें में कुछ ही दिन पूर्व जमानत पर बाहर आया था।
जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान कैनाल क्वार्टर के पीछे नये पार्क की दीवार के पास से पुलिस ने शेरखान उर्फ कुक्की पुत्र पुत्तन खां निवासी पुरानी आबकारी बम्बाघेर थाना रामनगर के कब्जे से एक सफेद रंग की कपडे की थैली में 90 प्रतिबन्धित नशे के इंजेक्शन बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह अधिकारी, गगन भण्डारी, विजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।