हरिद्वार: रविवार 27 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार के एक दिनी दौरे पर हैं। यहां हरिद्वार पहुंचने पर जवां कांग्रेस वर्करों ने नड्डा के आगमन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जेपी नड्डा ने हरिद्वार में सुनी धामी संग मन की बात,
प्रदर्शनकारियों ने नड्डा के घेराव की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने दूधाधारी चौक पर घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पकड़कर हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प भी हुई लेकिन भारी पुलिस बल के चलते उनकी एक न चली। पुलिस ने काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन भेजा है।
कांग्रेसियों ने कहा कि एक ओर मणिपुर राज्य हिंसा की आग में जल रहा है, उत्तराखंड राज्य में भारी आपदा आई हुई है लेकिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार पिकनिक मनाने आए हुए हैं।