देहरादून: नगर निगम और बिजली विभाग ने शहर भर में फैले तारों के जाल को हटाने का काम शुरू कर दिया है। शहर को बदसूरत करने वाले इन बेतरतीब तारों को, जिम्मे इंटरनेट और tv केबल प्रमुख है को हटाने के लिए निगम पूरी टीम व पुलिस बल क़े साथ चकराता रोड़ पर काम कर रही है। सभी बिजली क़े पोल से तारों का गुच्छे काटने के लिए पूरी टीम उतरी है। सड़कों पर अधिकारी और पुलिस मौजूद है। दूसरी ओर इस कार्रवाई से केबल व्यवसायियों की नाराजगी बढ़ी है। तार कटने से कई जगह नेटवर्क सिस्टम हुआ ठप्प हो गया है।