देहरादून: कोरोनाकाल मे अपनी सेवाओं से लोगों की जान बचाने वाले कोरोना वारियर्स अब बेरोजगारी में बीते दो माह से एकता विहार मे धरने पर बैठे हैं। वे स्वास्थ्य विभाग मे समायोजन की मांग कर रहे हैं।
मांग को लेकर वे पिछले 31 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे उत्तरकाशी के प्रभात नौटियाल का सोमवार 4 सितंबर क़ो मेडिकल जांच में कीटोन पॉजिटिव मिला। इस पर उन्हें अस्पताल मे भर्ती करने के निर्देश दिया गया। प्रशासन शाम करीब 4-5 बजे धरनास्थल पर दल बल के साथ पहुचा।
वारियर्स ने आरोप लगाया कि मेडिकल टीम द्वारा कीटोन पॉजिटिव आने की जानकारी सुबह दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने आने में समय लगाया। इस बीच भूख हड़ताल पर बैठे एक अन्य कोरोना वारियर अभिषेक ठाकुर ने अपने आप क़ो बाथरूम मे बंद कर दिया। वह करीब 2 घंटे तक बाथरुम में बंद रहे।अभिषेक ठाकुर को पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया।