हल्द्वानी: उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के करीबी को किया गिरफतार। भारत-नेपाल बॉर्डर से दबोचा गया दीपक सिसौदिया। मुंबई के मशहूर खोजी पत्रकार जे. डे की हत्या में हुई थी उम्रकैद। सजायाफ्ता शातिर इनामी अपराधी अपनी पैरोल से हुआ था फरार। काफी समय से कई एजेंसियों को थी तलाश। हल्द्वानी थाने में 25 हजार का इनामी है दीपक सिसौदिया।