गोपेश्वर: चमोली जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों, खुफिया इकाई, फायर सर्विस, संचार शाखा एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। एसपी रेखा यादव ने अपराधों की समीक्षा कर जनहित में कई दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मगणों की प्रत्येक माह गोष्ठी आयोजित कर उनके कार्यों की समीक्षा करने एवं उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया।
कहा कि थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना की समय से सूचना उच्चाधिकारियों को तत्काल दें। जनपद में बाहरी राज्यों/जनपदो से निवासरत सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन करें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट/बिना, लाईसेन्स/रैश, ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म” चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
रेखा यादव ने कहा कि चार धाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। अत: सभी को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तैयार रहें। श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न वीआईपी के भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु अवैध शराब एवं ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने तथा मादक पदार्थ बिक्री व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट कठोर कार्यवाही की जाये साथ ही नशे के विरूद्ध जनसहभागिता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाय।
एसपी ने सीएम हेल्पलाइन, एनसीआरपी, 112, सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए। मुख्यालय स्तर से जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित/फरार/इनामी अपराधियों के विरूद्ध अभियान को और सार्थक बनाए जाने हेतु पुलिस टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गैर जनपद भेजे जाने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का *शत-प्रतिशत सत्यापन* कराये जाए तथा इस सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये।
श्रीमती रेखा यादव ने कहा के महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाय । गुमशुदगी में गुमशुदा की तत्काल बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाए।
जनपद में साइबर अपराधों के बढ़ते ग्राफ के दृष्टिगत साईबर सैल प्रभारी को जागरूकता अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरूक करने व साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गये।
पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, धर्मेंद्र कुमार(ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी), इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रौतेला सहित जनपद से समस्त थाना प्रभारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।