देवप्रयाग। थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत बदरीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचेलिखाल-धौलीधार के पास एक ट्रेलर वह गिरने से एक्सकेवेटर ऑपरेटर की मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक सही सलामत है।
प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न एक ट्रेलर ऋषिकेश से एक्सकेवेटर मशीन लेकर चला था । ट्रेलर को बृजपाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी रिखणी ख़ाल पौड़ी चला रहा था। उक्त वाहन अनियंत्रित होकर मशीन सहित गहरी खाई मैं गिर गया।
रात में एसडीआरएफ बचाव दल एवं/पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी मैं राहत कार्य चलाया गया।। चालक द्वारा बताया कि मशीन में उसका ऑपरेटर मनोज निवासी नामालूम भी मौजूद था। तलाशी के दौरान ऑपरेटर का शव मिल गया। उन्होंने बताया कि जिसको एसडीआरएफ की मदद से निकलवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।