रामनगर : मानसून समाप्त होने के साथ ही अब जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व व राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में टाइगर सफारी के लिए 16 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी और गर्जिया जोन को -पर्यटकों के लिए खोला गया है है। इसके बाद अगले चरण में ढिकाला जोन को 15 नवंबर को खोला जाएगा। इसके साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को भी पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से ही खोला जाएगा।
जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि जिम कार्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व को मानसून के दौरान पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है, जो फिर अक्टूबर-नवंबर में खोला जाता है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ साकेत बडोला ने बताया कि टाइगर रिजर्व 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जिसकी तैयारियोें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सफारी ट्रैक की मरम्मत करने के साथ ही ट्रैक के आसपास की झाड़ियों को काटा जा रहा है।