देहरादून। उत्तराखंड खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में पूर्ति निरीक्षकों को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में खाद्य आयुक्त बृजेश संत की तरफ से आदेश जारी की गए हैं। पूर्ति निरीक्षकों की राज्य स्तरीय ज्येष्ठता सूची 2021 के आधार पर जिन पूर्ति निरीक्षकों को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के रूप में पदोन्नति किया गया है उनमें प्यार दास, मधु बर्तवाल, सरिता आर्या, गोविंद प्रसाद, विजेंद्र सिंह नाथ, रवि सनवाल, कृष्ण चंद्र बौटियाल, रविंद्र कुमार, गोविंद बल्लभ पांडे, वीरेंद्र पाल, करण सिंह छेत्री, विभूति जुयाल, मनोज सिंह बर्तवाल, दिवाकर देव लोहनी और जोगाराम कोहली शामिल हैं।