अगले वर्ष 2022 में दसवीं और बारहवीं कक्षा परिषदीय परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया गया है।इससे छात्रों को राहत मिली है। शिक्षा सचिव राधिका झा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। उनकी तरफ से माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को यह आदेश जारी किया गया है। कोविड 19 के मद्देनजर विभाग ने परीक्षार्थियों को राहत दी है।
अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्रों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। व्यक्तिगत छात्रों के लिए यह तारीख 14 अगस्त थी। अब नए आदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट संस्थागत और प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय किया गया है। विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक शुल्क राशि जमा की जा सकेगी।