रुद्रप्रयाग : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे। वे दोपहर को उनके हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ स्थित एमआई – 26 हेलिपैड पर लैंड किया। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश, जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
रविवार को दोपहर को राहुल गांधी केदारनाथ पहुंचे। हेलिपैड से मंदिर परिसर तक उन्होंने लोगों से गर्मजोशी के साथ भेंट कर हाथ मिलाया। वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन काबरा निकेतन पहुंचे। शाम को 5.30 बजे राहुल गांधी भगवान केदारनाथ की सांयकालीन आरती में शामिल हुए। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि तीर्थपुरोहित समाज द्वारा राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया है। सोमवार को तीर्थपुरोहित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता से भेंट करेगा। इस दौरान तीर्थपुरोहितों की समस्या पर चर्चा की जाएगी। केदारनाथ विस के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता मनोज रावत ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन सोमवार को वह केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के पूजा-अर्चना कर दर्शन करेंगे।