• Sat. Feb 8th, 2025

तीन दिवसीय प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी


Spread the love

रुद्रप्रयाग : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे। वे दोपहर को उनके हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ स्थित एमआई – 26 हेलिपैड पर लैंड किया। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश, जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

रविवार को दोपहर को राहुल गांधी केदारनाथ पहुंचे। हेलिपैड से मंदिर परिसर तक उन्होंने लोगों से गर्मजोशी के साथ भेंट कर हाथ मिलाया। वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन काबरा निकेतन पहुंचे। शाम को 5.30 बजे राहुल गांधी भगवान केदारनाथ की सांयकालीन आरती में शामिल हुए। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि तीर्थपुरोहित समाज द्वारा राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया है। सोमवार को तीर्थपुरोहित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता से भेंट करेगा। इस दौरान तीर्थपुरोहितों की समस्या पर चर्चा की जाएगी। केदारनाथ विस के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता मनोज रावत ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन सोमवार को वह केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के पूजा-अर्चना कर दर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385