रूदप्रयाग : आरबीएनएल की रेलवे लाइन का निर्माण कर रही मेघा कम्पनी की नागरासू सौड़ टनल पर टी 15 पी 1 पोस्ट के स्टार्टिंग पॉइंट से 1 किलोमीटर आगे केमिकल में आग लगी। जिसके चलते यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना से किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही फायर, स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ डीडीआरए टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद 44 मजदूरों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकला। यहां बड़ी अनहोनी होने से बच गई। हादसे के लिए कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को माना जा रहा है।