श्रीनगर पुलिस ने स्कूटी चोर का खुलासा कर स्कूटी बरामद की।
श्रीनगर। कोतवाली पुलिस ने श्रीनगर में बदरीनाथ नेशनल हाईवे किनारे एक कॉम्प्लेक्स से स्कूटी चुराने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी के अनुसार वह बदरी केदार यात्रा पर निकला था। वाहन नहीं मिलने पर वह स्कूटी लेकर चलते बना।
दिनाँक 24. 11 .2023 को वादी सीताराम बहुगुणा पुत्र मनमोहन बहुगुणा, निवासी एस0आर0 इन्वेस्टमेन्ट मेवाड काम्पलेक्स समीप एस0बी0आई0, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 23.11.2023 को अपनी स्कूटी सं0 UK 12 F 7195 सुजूकी 125 सीसी को मेवाड काँम्पलेक्स समीप एस0बी0आई0 श्रीनगर के पास खडी की गयी थी जो चौरी हो गयी है। उक्त सूचना पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-71/2023, धारा- 379 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरों की मदद से घटना के 02 दिन के अन्दर ही दिनाँक 26.11.2023 को उपरोक्त घटना में अभियुक्त विनय कुमार उर्फ बाबा पुत्र कृष्णा को मय चोरी की गयी स्कूटी को आदी बद्री मन्दिर के पास कर्णप्रयाग रोड चौकी आदी बद्री से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं उत्तराखण्ड घुमने आया था। दिनांक 23-11-2023 को श्रीनगर पहुंचा सायं के समय करीब 06.30 बजे से 7 बजे से 7 बजे के बीच मैने एक रेस्टोरेन्ट में खाना खाया, जब मैने रेस्टोरेन्ट संचालक से बद्रीनाथ जाने के लिए पूछा कि गाडी मिलेगी तो उसने रात्रि को वाहन मिलना मुश्किल बताया। तब मै बाहर आया वहा पर एक स्कूटी यूके 12 एफ 7195 खडी थी ।उसमें चाबी लगी हुई थी मैने यात्रा मे बद्रीनाथ व आदि बद्री जाना था तब मैं उक्त स्कूटी को लेकर आ गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
• विनय कुमार उर्फ बाबा पुत्र कृष्णा अप्पा निवासी विनायक नगर ,5 क्रास सरकारी अस्पताल ,बंगलौर ग्रामीण
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0-71/2023, धारा- 379 /411 भा.द.वि. कोतवाली श्रीनगर
बरामद मालः-
1. एक स्कूटी यूके 12 एफ 7195 सूजीकी 125 सीसी
(कुल कीमत करीब रू0 40000/-)
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुंसाई
2. उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला 3-आरक्षी 121 ना0पु0 कमल सिंह रावत