• Mon. Sep 30th, 2024

मेले में सहयोग करने वालों का हुआ सम्मान


Spread the love

श्रीनगर में सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का हुआ समापन

श्रीनगर। शहर के भक्तियांना स्थित आवास विकास परिषद मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 का समापन हो गया। उच्च शिक्षा, सहकारिता व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व मेले में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भी भव्य तरीके से मेले का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री ने मेले के समापन अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन बेहद ही खास रहा है। कहा कि अगले वर्ष भी ओर बेहतर गतिविधियां शामिल करते हुए मेले को एक नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम श्रीनगर, मेला समिति सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभागों का विशेष सहयोग रहा है। साथ ही उन्होंने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर पहली बार राफ्टिंग का आयोजन भी किया गया है। कहा कि निरंतर राफ्टिंग होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।
मेले के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डा राकेश भट्ट ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, थानाध्यक्ष श्रीनगर विनोद गुसांई, बाजार चौकी इंचार्ज एसआई रणवीर रमोला, एसआई अजय कुमार, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, मोहन लाल जैन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट और सौरभ पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385