श्रीनगर। तीन दिवसीय 19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पिस्टल/ रिवाल्वर प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान आयोजित 50 गज शूटिंग प्रतियोगिता में 31वीं पीएसी 123अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। जबकि आईआरबी प्रथम ने 111 अंक प्राप्त कर दूसरा और पौड़ी पुलिस ने 81 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के 180 पुलिस जवान प्रतिभाग कर रहे
धोबीघाट स्थित एसएसबी सीटीसी के केदार फायरिंग रेंज में चल रही निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुलिस कर्मियों ने निशाने साधे। 30 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी द्वितीय 117 अंक के साथ प्रथम और 31वीं पीएसी 110 अंक के साथ द्वितीय रही। 25 गज में 93 अंक के साथ 31वीं पीएसी ने पहला व 67 अंक के साथ आईआरबी द्वितीय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 15 गज में आईआरबी प्रथम ने 149 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पक्का किया। 143 अंक के साथ 40वीं पीएसी दूसरे स्थान पर रही।
निर्णायक मंडल की भूमिका एएसपी संचार पौड़ी अनूप काला, क्षेत्राधिकारी चंबा टिहरी सुरेंद्र प्रसाद बलूनी व प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी अनुराग कुमार ने निभाई। इस मौके पर सीओ श्रीनगर रविंद्र चमोली और कोतवाल विनोद गुसाईं आदि मौजूद रहे।
यहां बता दें कि दो दिसम्बर से एसएसबी की फायर रेंज में पुलिस की 19 वीं प्रादेशिक पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता शुरू हुई थी। तीन दिनों तक चलने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 जिलों की रेगुलर पुलिस, पीएसी वाहिनी की 5 और एसटीएफ , जीआरपी व एसडीआरएफ की एक- एक टीम सहित 16 टीमों के लगभग 180 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।