• Mon. Sep 30th, 2024

राइफल शूटिंग में आईआरबी प्रथम और पिस्टल शूटिंग में 31वाहिनी पीएसी ने मारी बाजी


Spread the love

19 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का समापन

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेताओं को डीआईजी पीएसी जन्मेजय खंडूरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने किया पुरस्कृत

श्रीनगर। धोबीघाट स्थित एसएसबी के केदार फायरिंग रेंज में 19 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/ वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक, पीएसी/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड जनमेजय खंडूरी महोदय व वरिष्पुठ लिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे ने विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कृत कर प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न जनपदों/वाहिनियों की कुल 16 टीमों के 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रतियोगिता में रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग के 04 इवेंट (15 गज, 25 गज, 30 गज व 50 गज) एवं राइफल शूटिंग में 04 इवेंट (100 गज, 200 गज, 300 गज व 300 गज स्नैप शूटिंग) आयोजित किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा फायरिंग बट एवं अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए उपमहानिरीक्षक एस0एस0बी व एसएसबी के अन्य स्टाफ का आभार प्रकट किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में सभी टीम मेनेजरों, निर्णायक मण्डल, सभी प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लगे समस्त पुलिस कार्मिकों को बधाई देकर हार्दिक आभार प्रकट किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागितों द्वारा उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखा व प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अच्छी खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसकी महोदया द्वारा सराहना की गयी। इसके अतरिक्त समापन समारोह में आये श्रीनगर के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धुओं का भी धन्यवाद करते हुये इस प्रतियोगिता में आये प्रतिभागी टीमों को ठहरने की व्यवस्था का सहयोग करने वाले सम्मानित होटल एसोसिएशन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। जनमेजय खंडूरी ने निम्न विजेता टीम प्रतिभागियों व निर्णायक मण्डल की टीम को हार्दिक बधाई देकर पुरुष्कृत किया गया।

*विजेता प्रतिभागियों का विवरण*

*(राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-2023)*

*(1)-100 गज*
प्रथम- आरक्षी उधीर कुमार-आईआरबी 1st
द्वितीय- निरीक्षक नीरज कुमार-आईआरबी 1st
तृतीय- आरक्षी अंकित कुमार-आईआरबी 2nd

*(2)-200 गज*
प्रथम- हे0का0 नारायण जोशी-31 पीएसी
द्वितीय- आरक्षी कमल परिहार-46 पीएसी
तृतीय- अपर उपनिरीक्षक पीताम्बर दत्त- जनपद पिथोरागढ़

*(3)-300 गज*
प्रथम- आरक्षी योगेश-46 पीएसी
द्वितीय- आरक्षी राजीव- आईआरबी 2nd
तृतीय- निरीक्षक सन्दीप नेगी-एटीसी

*(4)-300 गज स्नैप राइफल शूटिंग प्रतियोगिता*
प्रथम- आरक्षी महेनद्र- 46 पीएसी
द्वितीय- आरक्षी राजीव- आईआरबी 2nd
तृतीय- आरक्षी पुनीत तौमर-आईआरबी 1st

*विजेता प्रतिभागियों का विवरण*
*(पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता-2022)*

*(1)-15 गज*
प्रथम- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
द्वितीय- मुख्य आरक्षी सरद सिंह-40 पीएसी
तृतीय- आरक्षी उधीर कुमार-आईआरबी 1st

*(2)-25 गज*
प्रथम- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
द्वितीय- अपर उपनिरीक्षक आनन्द सिंह- जनपद पौड़ी
तृतीय- आरक्षी राजीव-आईआरबी द्वितीय

*(3)- 30 गज*
प्रथम- आरक्षी जितेन्द्र- आईआरबी 2nd
द्वितीय-आरक्षी उधीर कुमार-आईआरबी 1st
तृतीय- मुख्य आरक्षी महिपाल-31 पीएसी

*(4)-50 गज*
प्रथम-मुख्य आरक्षी नरेन्द्र रावत-आईआरबी 1st
द्वितीय- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
तृतीय- आरक्षी गोपाल सिंह-31 पीएसी

*ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-*
प्रथम- आईआरबी 1st
द्वितीय- आईआरबी 2nd

*ओवर ऑल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-*
प्रथम- 31 पीएसी
द्वितीय- आईआरबी 1st

*बेस्ट फायरर- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी*

*निर्णायक मण्डल टीम*
1. पुलिस उपाधीक्षक टिहरी श्री सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी
2. प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल
3. दलनायक 31 पीएसी श्री शुक्रुलाल कन्याल
4. अपर गुल्मनायक 31 पीएसी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत
5. आरक्षी 112 ना0पु0 बद्री प्रसाद, पौड़ी गढ़वाल
6. आरक्षी 81 स0पु0 हृदय भूषण, पौड़ी गढ़वाल
7. आरक्षी 60 स0पु0 जयेन्द्र सिंह, पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385