– पौड़ी जिले की छह विधान सभा क्षेत्रों में चलेगा अभियान
– जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने जारी किया आदेश
पौड़ी। जिला निर्वाचन विभाग पौड़ी ने लोक सभा चुनाव-2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग छह विधान सभा क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से ईवीएम प्रदर्शन एवं जन जागरुकता अभियान चलाएगा। जिसके तहत गांव-गांव जाकर मतदाताओं को ईवीएम में मतदान किए जाने को लेकर जागरुक किया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय पौड़ी (आरओ) सहित छह विधान सभा क्षेत्रों (एआरओ) कार्यालयों में आने वाले लोगों को ईवीएम से मतदान के प्रति जागरुक किया जाएगा।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी डा. आशीष चौहान ने ईवीएम प्रदर्शन एवं जनजागरुकता अभियान के सम्बन्ध में आदेश जारी किए। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों का पालन करने के निर्देश दे दिए । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी राजेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि जिले में ईवीएम प्रदर्शन एवं जन जागरुकता अभियान आगामी 7 दिसंबर से शुरु होकर आगामी 28 फरवरी 2024 को संपन्न होगा। कहा अभियान के तहत पहले चरण में जिला मुख्यालय पौड़ी, विधान सभा क्षेत्रों श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडाउन, चौबट्टाखाल, यमकेश्वर व पौड़ी में एक-एक मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर मतदाताओं को ईवीएम से मतदान को लेकर जागरुक किया जाएगा। यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में दो मोबाइल वैन तैनात की गई हैं। जबकि अन्य विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक वैन तैनात है।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जिला मुख्यालय पौड़ी में डीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय, छह विधान सभाओं में संबंधित एसडीएम (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालयों में आने-जाने वाले मतदाताओं को ईवीएम से मतदान को लेकर जागरुक किया जाएगा। कहा प्रत्येक टीम में दो-दो मास्टर ट्रेनर, एक-एक सुरक्षा कार्मिक व बहुउद्देशीय कार्मिक तैनात रहेंगे।
विधान सभा क्षेत्र शुरुआत समापन
पौड़ी- 7 दिसंबर 28 फरवरी
श्रीनगर- 7 दिसंबर 28 फरवरी
यमकेश्वर- 7 दिसंबर 23 फरवरी
लैंसडाउन- 7 दिसंबर 12 फरवरी
कोटद्वार- 7 दिसंबर 21 फरवरी
चौबट्टाखाल- 7 दिसंबर 23 फरवरी