रामनगर/सलीम मलिक : कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के जंगल में अब साइकलिंग के शौकीन साइकिल सफारी का आनंद ले सकेंगे। डिविजन की कालाढूंगी रेंज के नया गांव में स्थित कॉर्बेट फाल में पर्यटकों के लिए साइकिलिंग ट्रैक बनाया जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी होने के बाद इसमें पर्यटक साइकिल से दो किमी. के ट्रैक में जंगल के नजारों और पक्षियों के दीदार कर सकेंगे। अगले एक सप्ताह में यह ट्रैक शुरू होने की उम्मीद है। ट्रैक के लिए शुल्क 50 रुपये रखा गया है।
बता दे कि रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज स्थित नया गांव में कॉर्बेट फॉल अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के चलते पर्यटकों को लुभाता रहा है। अब नया गांव स्थित इस कॉर्बेट फाल के जंगल के अंदर दो किमी. लम्बा साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। जिसमें पर्यटक साइकलिंग सफारी का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए रामनगर वन प्रभाग ने कॉर्बेट फाल के मुख्य गेट से 2 किमी. दूर स्थित प्राकृतिक झरने के पास तक यह साइकलिंग ट्रैक बनाया है। जहां आने वाले सैलानी साईकिलिंग के आनंद के साथ जंगल का रोमांच महसूस करते हुए क्षेत्र में मौजूद विभिन्न प्रकार के पक्षियों का दीदार भी कर सकते है। जंगल क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से इस पूरे क्षेत्र को सोलर फेंसिंग से कवर्ड किया जा चुका है।
मामले में अधिक जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि साइक्लिंग ट्रैक बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ट्रैक के लिए उच्चाधिकारियों को 10 साइकिल का प्रस्ताव भेजा गया है। साइकिल आते ही ट्रैक को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है। 50 रुपये में 2 किमी. ट्रैक में पर्यटक जंगल का लुप्त उठा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सप्ताह से इस ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा। जहां वह जंगल की प्राकृतिक छटा के बीच साइकलिंग का आनंद ले पाएंगे।