शिक्षा मंत्री ने देवलगढ़ में किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
श्रीनगर। कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने रविवार को देवलगढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटक सर्किट के अंतर्गत देवलगढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर के सौन्दर्गीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास के साथ ही राइंका देवलगढ, राइंका सुमाड़ी, राइंका मरखोड़ा, राकपूमावि कठूली, राप्रावि सिंगोरी, राप्रावि कठूली, राप्रावि डंगू, राप्रावि पोखरी, राप्रावि कोठगी, राउप्रावि भटोली, रापूमावि दत्ताखेत, राप्रावि सरणा एवं राप्रावि मुसोली के दैवीय आपदा के अंतर्गत मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डा. रावत ने कहा कि देवलगढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर-धारी देवी मंदिर पर्यटन सर्किट जुडने से जिले में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा। कहा कि धार्मिक स्थलों के पर्यटन सर्किट से जुड़ने से स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता सहित समयावधि के भीतर विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने गौरा देवी मंदिर के दर्शन किये। इस मौके पर उन्होंने पुरातत्व विभाग से आए हुए अधिकारियों को आगणन बनाने हेतु निर्देश दिये। कहा कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के स्कूलों को हाईटेक बनाने का प्रयास किया रहा है। इस मौके पर उन्होंने गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत खिर्सू ब्लॉक के 116 लाभार्थियों को सार्टिफिकेट वितरित कर 51 हजार रूपये की धनराशि वितरित की । इस मौके पर खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, प्रधान प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अतर सिंह असवाल, राजराजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, लखपत सिंह भंडारी सहित आदि मौजूद थे।