टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश कहर बरपा रही है। शुक्रवार तड़के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा फकोट के पास भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। हाईवे बगड़धार, हिंडोलाखाल सहित कई जगह बंद है। बारिश इतनी तेज है कि वंहा मशीन भेजना भी चुनौती बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ईई लोनिवि नरेंद्रनगर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि हाईवे फकोट के पास बेमुण्डा व सोनी गांव के पास पूरी तरह से वाशआउट हो गया है। ईई ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए लोनिवि, एनएच, बीआरओ समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं।
[…] Breaking- नरेंद्र नगर-चंबा के बीच सड़क लापता… […]