उत्तराखंड में तीन दिन से बारिश ने कहर मचा रखा है। तमाम इलाके अतिवृष्टि के कारण बाढ़ या भूस्खलन- भूधसाव की चपेट में हैं। टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे भारी बारिश, लैंडस्लाइड व सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही के लिए अग्रिम आदेशों तक बंद कर देना पड़ा है।
Breaking- नरेंद्र नगर-चंबा के बीच सड़क लापता, आज इधर से न जाएं तो बेहतर
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा फकोट के पास भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। हाईवे बगड़धार, हिंडोलाखाल सहित कई जगह बंद है। बारिश इतनी तेज है कि मशीन भेजना भी चुनौती बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ईई लोनिवि नरेंद्रनगर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि हाईवे फकोट के पास बेमुण्डा व सोनी गांव के पास पूरी तरह से वाशआउट हो गया है। ईई ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए लोनिवि, एनएच, बीआरओ समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रकार ऋषिकेश – बद्रीनाथ हाईवे तोता घाटी में पत्थर गिरने के कारण खतरनाक हो गया है।
देखिए वीडियो में सड़क की हालत:-
जन सामान्य व यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए है कि बीते तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 (ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग) जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे हाईवे कई जगहों पर मलबा व बोल्डर आने, पुस्ते टूटने के से जन सामान्य के लिए यातायात सुरक्षित नही है। ऐसी ऐसी दशा में हाईवे तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से आवागमन हेतु प्रतिबन्धित किया गया है।
टिहरी पुलिस ने भी यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी की है:-कृपया अति आवश्यक होने पर ही जनपद क्षेत्र में यात्राएं करें!
जनपद क्षेत्र में आवागमन हेतु *ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग एवं मालदेवता चंबा सड़क मार्ग* भूस्खलन के कारण बाधित है।
*आकस्मिकता की स्थिति में मसूरी चंबा मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है, उक्त मार्ग पर भी भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई हैं ।*
जनपद में यात्रा मार्गों की स्थिति निम्नवत् हैः–
*ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग 58 पर तोताघाटी, ब्यासी आदि स्थानों पर भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित है।*
*ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर बगड़धार, जाजल एवं फकोट के मध्य मलवा आने एवं आगराखाल-नकोट के मध्य भिन्नू स्थान पर सड़क पूर्णतः ध्वस्त हो चुकी है।*
*मालदेवता-चंबा सडक मार्ग पर स्थान चौकी कुमाल्डा के निकट सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बाधित है।*
*कृपया सावधान रहें! अनावश्यक यात्रा से बचें!!*
[…] […]