• Mon. Nov 4th, 2024

द्वाराहाट के #bjp विधायक महेश नेगी मामले में cm से महिला ने की शिकायत


Spread the love

दुष्कर्म के आरोप में फंसे द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी की शिकायत पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है। महिला ने शिकायत में कहा है विधायक डीएनए जांच नहीं करा रहे हैं। पुलिस ने एक साल बीतने पर भी विधायक नेगी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं की है।

पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से जांच में तेजी लाने की मांग की है। साथ ही डीएनए के संबंध में जल्द सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट में एप्लीकेशन भी दाखिल की है। पीड़ित के वकील एसपी सिंह ने बताया कि सीएम धामी को भेजी शिकायत में महिला ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि नेहरू कॉलोनी थाने में एक साल पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। 8 माह पहले इसकी जांच श्रीनगर महिला थाने को ट्रांसफर कर दी गई। लेकिन, पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं की है।

गौरतलब है कि पिछले साल (2020) अगस्त माह में विधायक महेश नेगी की पत्नी ने महिला के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला तूल पकड़ा और महिला ने भी विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए विधायक को अपनी बेटी का पिता बताया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385