• Fri. Nov 22nd, 2024

एसजेवीएन चेयरमैन नंदलाल को नेपाल सरकार से मिला सम्मान


Spread the love

नंद लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने नेपाल के निवेश बोर्ड की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में काठमांडू के सिंघा दरबार में आयोजित एक समारोह में सम्‍मानित किया गया। माननीय वित्‍त मंत्री एवं आईबीएन के उपाध्‍यक्ष श्री जनार्दन शर्मा, माननीय ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री सुश्री पंफा भूसाल, आईबीएन के सीईओ श्री सुशील भट्टा ने भी नेपाल एवं विदेश के अन्‍य गणमान्‍यों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

समारोह के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने नेपाल में जलविद्युत के विकास में उनके अथक प्रयासों के लिए श्री शर्मा की प्रशंसा की। माननीय प्रधानमंत्री ने 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना के निर्माण में चल रही गतिविधियों की रफ्तार की भी सराहना की।

इस अवसर पर  नंद लाल शर्मा ने कहा कि 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना की प्रगति अपने निर्धारित शेड्यूल से आगे चल रही है। उन्‍होंने आगे कहा कि एसजेवीएन आईबीएन की परिवर्तनकारी सार्वजनिक-निजी-साझेदारी परियोजना – अरुण नदी पर 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना को निष्‍पादित कर रहा है। यह परियोजना तेजी से कार्यान्वित की जा रही है और इसे वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

उन्‍होंने नेपाल सरकार को आश्‍वस्‍त किया कि 679 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में एक मॉडल परियोजना के रूप में निर्मित किया जाएगा। उन्‍होंने लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को लगभग 5 वर्षों के रिकार्ड समय में पूरा करने के एसजेवीएन के संकल्‍प को भी दोहराया। इन परियोजनाओं की कमीशनिंग से राष्‍ट्र की समृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास के युग का आरंभ होगा।

अपने संबोधन में  शर्मा ने जलविद्युत के दोहनार्थ एकीकृत नदी बेसिन विकास दृष्टिकोण पर जोर दिया। यह दृष्टिकोण विद्युत की निकासी एवं ट्रांसमिशन की योजना बनाने में सुगमता के साथ-साथ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को विकसित करने तथा जनशक्ति के ईष्‍टतम उपयोग, व्‍यापक पर्यावरण प्रबंधन और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को शेयर करने की सुविधा प्रदान करेगा। उन्‍होंने आगे कहा कि इस दृष्टिकोण से स्‍थानीय समुदायों को अनेक लाभ मिलते हैं। विद्युत परियोजनाओं के निर्माणार्थ जो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍थापित किया गया है, उससे समाज के प्रत्‍येक वर्ग को लाभ प्राप्‍त होता है, स्‍थानीय आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का उत्‍थान होता है और संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास होता है।

श्री शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में एसजेवीएन के पास चुनौतीपूर्ण हिमालयी क्षेत्रों में मेगा जलविद्युत परियोजनाओं के विकास में मजबूत ट्रैक रिकार्ड के साथ 10,000 मेगावाट का पोर्टफोलियो है। उन्‍होंने माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे नेपाल में और अधिक परियोजनाओं के आबंटनार्थ एसजेवीएन पर अनुकूल रूप से विचार करें। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि नेपाल की जलविद्युत क्षमता का तेजी से दोहन उसके तीव्र आर्थिक विकास की कुंजी है।

एसजेवीएन जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के माध्‍यम से नेपाल के विकास को सुगम बनाने में नेपाल के लोगों की सहायता करता है और करता रहेगा । एसजेवीएन के पास हिमालयी क्षेत्र में मेगा परियोजनाओं के निर्माण का प्रमाणित ट्रैक रिकार्ड है।
निवेश बोर्ड नेपाल (आईबीएन), एक उच्‍च स्‍तरीय सरकारी निकाय है जिसकी अध्‍यक्षता माननीय प्रधानमंत्री करते हैं। आईबीएन एक केंद्रीय फास्‍ट ट्रैक सरकारी एजेंसी के रूप में कार्य करता है जो नेपाल में आर्थिक विकास को सुगम बनाने के लिए एक निवेश-अनुकूल वातावरण बनाकर, घरेलू और विदेशी निवेश को संगठित और प्रबंधित करने के लिए स्‍थापित किया गया है। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि आईबीएन ने अरुण-3 को इस स्‍तर पर लाने के लिए एक अहम भूमिका निभाई है तथा एसजेवीएन और नेपाल सरकार के मध्‍य एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385