वरिष्ठ पत्रकार-संपादक निशीथ जोशी की माता श्रीमती हेमलता जोशी का बीती शाम लखनऊ में निधन हो गया। वे 88 वर्ष की थीं और इसी माह की 30 तारीख को 89 वर्ष पूर्ण करने वाली थीं। वे लखनऊ में अपने छोटे बेटे लोकेश जोशी के साथ जानकी पुरम विस्तार में रहती थीं। उनका रविवार अपराह्न लखनऊ के भैंसा कुंड घाट पर अंतिम संस्कार हो गया है। वे अपने परिवार में तीन बेटे निशीथ, चंद्रशेखर, लोकेश और मंजू पंत व अंजू तिवारी दो बेटियों का भरपूरा परिवार छोड़ गई हैं। श्रीमती हेमलता जोशी के पति स्वर्गीय रमेश चंद जोशी अपने समय के प्रसिद्ध संपादक,पत्रकार और शिकार एवं अपराध कथा लेखक थे। श्रीमती जोशी के निधन पर देशभर के नेताओं और पत्रकारों के साथ ही सामाजिक क्रियाकलापों से जुड़े लोगों ने संवेदना जताई है।