• Wed. Nov 29th, 2023

Big breaking- पूर्व कबीना मंत्री दिवाकर भट्ट का टायर फटा, 4 घायल, हेलीकाप्टर से दून शिफ्ट


उत्तराखंड के पूर्व कबीना मंत्री दिवाकर भट्ट 24 सितंबर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे। हादसा देवप्रयाग के समीप बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के समीप हुआ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट अपने 3 साथियों के साथ हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे कि तहसील देवप्रयाग के पंतगांव के समीप स्कार्पियो UK07DC7204 का अगला टायर फट गया। इससे पहले कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाती, ड्राइवर ने साहस न खोते हुए उसे पहाड़ की ओर मोड़ दिया। इससे गाड़ी सड़क पर ही पलट गई और बड़ा हादसा टल गया।

हादसे में घायलों के नाम दिवाकर भट्ट, मनोज भट्ट, कमल राणा, लक्ष्मण बागड़ी हैं। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से देहरादून ले भेज दिया गया है। उनका उपचार महंत इंद्रेश अस्पताल में होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385