हरिद्वार में डकैती के फरार आरोपियों को पकड़ने पहुंची हरियाणा पुलिस के एक सिपाही को गोली मार दी गई।सिपाही को जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हरियाणा के फरीदाबाद जिले की क्राइम ब्रांच टीम डकैती के एक मामले में बदमाशों की तलाश में हरिद्वार आई थी। वीरवार 30 सितम्बर की देर रात क्राइम ब्रांच के 8 पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंचे थे। पुलिसकर्मियों की ओर से हरिद्वार पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी।(ऐसा अक्सर हो रहा है कि दूसरे प्रदेश की पुलिस लोकल पुलिस को सूचना नही देती। इसी हफ्ते पंजाब पुलिस भी बगैर सूचना के रुड़की के रामनगर में नशा तस्कर को पकड़ने आई। लोगो ने जिन्हे बदमाश समझकर घेर लिया, फिर लोकल पुलिस ने आकर उन्हें छुड़ाया)।
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर पंतदीप पार्किंग के पास चार बदमाशों को घेर लिया।क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को पकड़ लिया था। तभी एक बदमाश ने अपनी जुराब में छुपाई गई पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।जिससे एक गोली क्राइम ब्रांच के ड्राइवर कांस्टेबल संदीप को जा लगी। साथी पुलिसकर्मियों की ओर से संदीप को जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गया, जबकि तीन पुलिस के क़ब्ज़े में हैं।सूचना मिलने पर हरिद्वार जिला पुलिस की ओर से जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया गया।