प्रयागराज में 25 अक्तूबर को होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने फर्जी व औचित्यहीन करार दिया है। कनखल स्थित पंचायती अखाड़ा निर्मल में आहूत बैठक में निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह ने कहा कि प्रयागराज में होने वाली बैठक में निर्मल अखाड़ा किसी भी रुप से सम्मिलित नहीं होगा। निर्मल अखाड़ा नवनियुक्त अखाड़ा परिषद को अपना समर्थन दे चुका है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग फर्जी तरीके से निर्मल अखाड़े के संबंध में दुष्प्रचार कर बैठक आयोजन की बात कर रहे हैं। बैठक में पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदरदास, महंत खेम सिंह के साथ ही हरजोत सिंह, महंत निर्भय सिंह, सिमरन सिंह, जसकरण सिंह, तलविंदर सिंह, ज्ञानी जैल सिंह, मनप्रीत सिंह, जनरल सिंह, सुखमन सिंह, देवेंद्र सिंह सोढ़ी आदि उपस्थित रहे।