• Sat. May 18th, 2024

बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए शिविर


श्रीनगर। स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर गढ़वाल द्वारा छात्रों में उनकी रूचि अनुरूप कौशलात्मक विकास कर नवीन शिक्षा नीति की संकल्पना को साकार करने की संकल्पना को लेकर रचनात्मक बाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 11 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।  शिविर 14 जून से 17 जून तक राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ के रूप में आशीष नेगी ( कहानी व कविता लेखन) , रजनीशकोठियाल ( पेन्टिंग),प्रदीप रावत ( रेखा चित्र)अंकित भट्ट( थियेटर), कुमारी मानसी (कराटे), कुमारी संचियता (योग) ,अरविंद नेगी(कठपुतली), कमलेश जोशी( व्यक्तित्व विकास), अरूण ढौढियाल (पेपर क्राफ्ट), जय कृष्ण पैन्युली(व्यक्तित्व विकास),दीपक भैगवाल ( मुखौटा निर्माण),सुनील राज(व्यक्तित्व विकास), रहेगे
आयोजन में सड़क सुरक्षा को लेकर मनोज परिवहन विभाग रूद्रप्रयाग, नशा मुक्त व साइबर क्राइम को लेकर कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भण्डारी व स्वास्थ्य को लेकर डा. केके गुप्ता आयोजन में उपस्थित रहेगें।
शिविर के मुख्य संयोजक महेश गिरि और कमलेश जोशी ने बताया कि आयोजन में डाक टिकट सग्रह संजय कुमार , माटी की चित्रकारी जय कृष्ण पैन्युली, काष्ट शिल्प प्रदर्शिनी अरविंद नेगी, विकास बिष्ट, फोटो प्रदर्शनी पीयूष उनियाल, पहाडी भवन प्रतिकृति रजनीश कोठियाल,मुखौटा प्रदर्शनी दीपक भैगवाल, कागज के फूल अरूण ढौढियाल की प्रदर्शनी भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385