• Mon. Sep 30th, 2024

बच्चों के लिए खेल खेल में सीखने का सबसे बेहतर मंच learning withउलार : कैलाशी


Spread the love

कीर्तिनगर। स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर की ओर से छात्रों में उनकी रूचि अनुरूप कौशलात्मक विकास कर नवीन शिक्षा नीति की संकल्पना को जीवित करने की संकल्पना को लेकर उलार नाम से रचनात्मक बाल शिविर का आयोजन का शुभारंभ हो गया है। शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी जाखी और गुरूद्वारा कमेटी श्रीनगर के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लक्की ने किया।
इस अवसर पर कैलाशी जाखी ने रचनात्मक बाल शिविर की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी कीर्तिनगर क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों में अपनी ओर से भरसक सहयोग का आश्वासन दिया गया।
पहले दिन अंकित भट्ट( थियेटर), कुमारी मानसी (कराटे), कुमारी संचिता राणा व साक्षी (योग) का प्रशिक्षण दिया गया, योग के महत्व को बताते हुए कुमारी संचिता राणा व साक्षी ने ताड़ासन,पार्श्व ताड़ासन, त्रिकोण आसन, सूर्य नमस्कार,उष्ट्र आसन,गौमुख आसान, स्कन्दआसन पश्चिमोत्तानासन अनुलोम विलोम प्राणायाम की क्रियाए करवाई, वही आत्मरक्षा हेतु मानसी जोशी ने कराटे का प्रशिक्षण दिया। आज के परिवेश में विशेष रूप में आत्मरक्षा हेतु कराटे का महत्व ज्यादा है, बच्चों ने खूब आनन्द लिया।
वही थिएटर विधा की बारिकियो को अंकित भट्ट ने बच्चों को रूबरू कराया, जिसमें बच्चों को आत्म प्रस्तुतिकरण के गुर सिखाये कार्यशाला के प्रथम दिवस पर बच्चों को बाल रंगमंच की विधा से परिचय करवाया गया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को संगठित रूप से कार्य करने, स्कूली पढाई और रंगमंच के बीच सामंजस्य तथा बच्चों के भीतर छिपी प्रज्ञा व प्रतिभा को मंच पर लाने की कोशिश पर काम किया गया। आयोजन में डाक टिकट सग्रह संजय कुमार , माटी की चित्रकारी जय कृष्ण पैन्युली, काष्ट शिल्प प्रदर्शिनी अरविंद नेगी, विकास बिष्ट, फोटो प्रदर्शनी पीयूष उनियाल, पहाडी भवन प्रतिकृति रजनीश कोठियाल,मुखौटा प्रदर्शिनी दीपक भैगवाल, कागज के फूल अरूण ढौढियाल , हिमांशु स्केच व पेन्टिंग की प्रदर्शिनी भी लगाई गई है खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर श्री यंशवत सिंह नेगी , शैलनट अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत जाखी,प्रदीप अथ्वाल, जय कृष्ण पैन्यूली, डी, सी किमोठी, जगदीश वर्धन, श्रीमती अंजू ध्यानी, अरविंद नेगी, रजनीश कोठियाल, अरूण ढौढियाल, दीपक भैगवाल, संदीप मैठाणी , राजीव उनियाल, चैतन्य कुकरेती, माधव गैरोला,ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की कार्यक्रम का संचालन कमलेश जोशी ने किया कल की गतिविधि__ कहानी लेखन, आशीष नेगी , दीपक भैगवाल मोखोटा निर्माण,कराटे मानसी जोशी व कुमारी संचिता राणा व साक्षी रावत सन्दर्भित समूह के रूप में शिविर में उपस्थित रहेगे। इस अवसर पर टीम उलार के सदस्य अरविंद नेगी, कमलेश जोशी, रजनीश कोठियाल और महेश गिरि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385