हल्द्वानी। ढीकुली (रामनगर ) में ऑटो से उतरकर अपने घर जा रही भाजपा कार्यकत्री अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से हो गई। इलाज के दौरान उन्होंने काशीपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पार्टी कार्यकत्री के आकस्मिक निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया है।
ढीकुली निवासी नंदी रावत (48 वर्ष) पत्नी गोविंद सिंह सड़क पर ऑटो से उतरकर अपने घर की ओर जा रही थी इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। बुरी तरह से घायल नंदी को तत्काल रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर होने के बाद परिजन उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । काशीपुर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, जगमोहन बिष्ट, पूरन नैनवाल, नीमा मठपाल आदि ने नंदी के निधन पर शोक जताया है।