• Mon. Sep 30th, 2024

पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह।


Spread the love

 

कोटद्वार। पौड़ी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोटद्वार कोतवाली टीम ने अंतरराज्य ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार किया है।

गत सात जुलाई को  संजीव भाटिया, निवासी-गोविन्द नगर, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराई कि कौड़िया कोटद्वार से मेरे महेन्द्रा टैक्टर UK15B-4638 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है| प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 144/2023, धारा 379 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया।व

र्तमान में श्री नीलकंठ कांवड़ मेला यात्रा में अधिकतम फोर्स की ड्यूटी लगे होने के कारण थाने पर बहुत ही कम फोर्स उपलब्ध होने के बावजूद *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उक्त *चोरी की घटना को गम्भीरता* से लेते हुये अभियोग के *सफल निस्तारण* कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

पुलिस टीम ने कोटद्वार लेकर देवबन्द (सहारनपुर उ0प्र0) तक लगभग 400-450 सीसीटीवी कैमरों, सुरागरसी पतारसी व अथक प्रयास से त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्तों मनव्वर हसन (उम्र-23 वर्ष) व सुऐब (उम्र-24 वर्ष) को चोरी का ट्रैक्टर, 2 ट्राली व एक मोटर साईकिल के साथ दुक्वाडी पुल झबरेड़ा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ मे  बताया कि हम दोनों दिनांक 07.07.2023 को स्प्लेंडर मोटर साईकिल नम्बर- UP11AS-8748 से कोटद्वार आये थे| कौडिया पुल के पास में एक टैक्टर लाल रंग का खड़ा था, जिसमें मनव्वर ने अपनी चाबी लगाकर स्टार्ट किया, आस-पास रैकी करने के पश्चात टैक्टर चुराने के बाद हमने अपनी मोटर साईकिल कौड़िया के आगे जो बीईएल फैक्ट्री के पास वर्कशाप के आगे खड़ी कर दी। हम दोनों चौरी ट्रैक्टर को देववन्द ले गये और उसको भट्टे के पास छुपा दिया। चूंकि कांवड़ यात्रा चल रही थी इसलिए इस ट्रैक्टर को हम कहीं बेच नहीं पाये। जब हम कल इस टैक्टर को बेचने के लिए ले जा रहे थे तो पौड़ी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

इसके अलावा जो मोटर साईकिल UP11AS-8748 हमसे बरामद हुयी है, वह हम दोनों ने मिलकर फरवरी माह में मौहल्ला बडजियाउल हक देववन्द से चोरी की थी और एक माह पूर्व एक बडी ट्राली ग्राम खुडडा छपार मुजफ्फरनगर व एक छोटी ट्राली ग्राम-थीथ की देववन्द से एक माह पूर्व चोरी की थी, जो हमसे बरामद हुयी है। करीब एक माह पूर्व हम दोनों ने अपने एक अन्य साथी जैकी पुत्र बाबूलाल, निवासी-माधवपुर गंगनहर के साथ मिलकर छोटी महेश्वरी खुर्द सहारनपुर से एक खेत से लाल रंग का वीर प्रताप ट्रैक्टर UQS-4109 चोरी कर घानाखण्डी में छुपा दिया था, जो अभी भी वहीं है| हम दोनों पूर्व में थाना मगलौर, गंगनहर व लक्सर हरिद्वार से ट्रैक्टर चोरी व मर्डर के केस में जेल जा चुके हैं तथा हमारे द्वारा अन्य ट्रैक्टर गागालहेडी व एक कोतवाली देहात से चोरी किये हैं। जो कि हमने सहारनपुर में घानाखेडी में छुपाये हैं। जिसके सम्बन्ध में पौड़ी पुलिस द्वारा सहारनपुर पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

-अपराध का तरीका

अभियुक्तों द्वारा रैकी करके जहां आस-पास सीसीटीवी कैमरे न लगे हों तथा जनता का आवागमन कम हो, ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहन चोरी करना व सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छुपाना तथा मौका देखकर बेच देना।

*पंजीकृत अभियोग:-*
मु0अ0सं0 144/2023, धारा-379/411 भादवि व 41/102 CrPc

*नाम पता अभियुक्तगण*
1. मनव्वर हसन (उम्र 23 वर्ष) पुत्र मौसम अली, निवासी-हासिमपुरा, देवबंद-देहात, सहारनपुर (उ0प्र0)|
2. सुऐब (उम्र- 24 वर्ष) पुत्र मुर्सलीन, निवासी- ग्राम माधोपुर, थाना-कोतवाली गंगनहर, जिला-हरिद्वार|

*बरामद माल*
1. एक ट्रैक्टर महेन्द्रा रजि0 संख्या UK15B-4638 थाना कोटद्वार क्षेत्र से चोरी का बरामद।
2. एक ट्राली थाना छपार मुजफ्फनगर क्षेत्र से चोरी की बरामद।
3. एक ट्राली थाना थीथ की सहारनपुर क्षेत्र से चोरी की बरामद।
4. एक मोटर साईकिल रजि0 सं0 UP11AS-8748 स्पलेण्डर प्लस थाना देववन्द से चोरी का बरामद।

*आपराधिक इतिहास*

*अभियुक्त मनव्वर*
1. मु0अ0सं0-364/2020 धारा 379/411/413/420 भादवि थाना मंगलौर।
2. मु0अ0सं0-366/2020 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना मंगलौर।
3. मु0अ0सं0-367/2020 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना मंगलौर।
4. मु0अ0सं0-827/2019 धारा-379/411 भादवि थाना लक्सर।
5. मु0अ0सं0-144/2023 धारा-379/411 भादवि 41/102 सीआरपीसी थाना कोटद्वार।
6. मु0अ0सं0-71/2023 धारा-379/411 भादवि थाना देवन्द।
7. मु0अ0सं0-215/2023 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।
8. मु0अ0सं0-160/2023 धारा-379/411 भादवि थाना छपार मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त शुऐब*
1. मु0अ0सं0-364/2020 धारा 379/411/413/420 भादवि थाना मंगलौरन
2. मु0अ0सं0-366/2020 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना मंगलौर।
3. मु0अ0सं0-367/2020 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना मंगलौर।
4. मु0अ0सं0-198/2017 धारा 302/201/404 भादवि थाना गंगनहर।
5. मु0अ0सं0-144/2023 धारा-379/411 भादवि 41/102 सीआरपीसी थाना कोटद्वार।
6. मु0अ0सं0-71 / 2023 धारा-379/411 भादवि थाना देवन्द।
7. मु0अ0सं0-215/2023 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।
8. मु0अ0सं0-160/2023 धारा-379/411 भादवि थाना छपार मुजफ्फरनगर।

*पुलिस टीम*
1. श्री मनीभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
2. उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
3. मुख्य आरक्षी 1 ना0पु0 हेमन्त कुमार
4. मुख्य आरक्षी 103 ना0पु0 सतेन्द्र यादव
5. मुख्य आरक्षी 83 ना0पु0 चेतन सिंह
6. आरक्षी 397 ना0पु0 दीपक कुमार
7. आरक्षी हरीश CIU कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385