श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस छात्र के साथ झगड़ा होने पर तीन युवकों ने उस पर धार धार हथियारो से हमला कर दिया।जिसमें छात्र बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में उसे बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया। जहां छात्र की हालत नाजुक होने के चलते छात्र को हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया छात्र की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावर तीन युवकों की गिरफ्तारी कर तीनो के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
30.8.2023 को वादी मुकदमा अभय रावत पुत्र ललित सिंह रावत निवासी ग्राम रजाखेत थाना पीपल डाली जनपद टिहरी गढ़वाल हाल निवासी मेडिकल कॉलेज श्रीकोट श्रीनगर द्वारा थाना आकर एक किता तहरीर दिनांक 29 .8 .2023 की रात्रि करीब 10.30 बजे लकी बिष्ट ,अरुण चौधरी ,व अबुल बसर द्वारा वादी के मित्र चैतन्य गुप्ता के साथ मारपीट कर चैतन्य गुप्ता पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में लाकर दाखिल की गई जिसके आधार पर तत्काल थाना श्रीनगर पर मु0 अ0 सं0 54/ 2023 धारा 307 /34 भादवि बनाम लकी बिष्ट आदि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप- निरीक्षक श्री अजय प्रकाश भट्ट के सुपुर्द की गई
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौडी गढ़वाल द्वारा अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
विवेचक द्वारा अभियोग में ठोस सूरागरसी पतारसी करते हुए उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त 1. अरुण चौधरी पुत्र श्री विक्रम सिंह चौधरी निवासी घासी महादेव श्रीकोट श्रीनगर 2.लकी बिष्ट पुत्र श्री कुशाल सिंह बिष्ट निवासी एजेंसी मोहल्ला श्रीनगर ,3. अबुल बशर अबुल बशर पुत्र जहूर अहमद निवासी नर्सरी रोड श्रीनगर को समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 54/23धारा 307/34 IPC बनाम लक्की बिष्ट आदि
*नाम अभियुक्त गण*
1 अरुण चौधरी पुत्र श्री विक्रम सिंह चौधरी घासी महादेव श्रीनगर गढ़वाल उम्र 23वर्ष
2.लक्की बिष्ट पुत्र श्री खुशाल सिंह बिष्ट निवासी एजेंसी मोहोल्ला श्रीनगर गढ़वाल उम्र 24 वर्ष
3. अबुल बशर पुत्र जरूर अहमद निवासी नर्सरी रोड श्रीनगर गढ़वाल उम्र 22 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
उपनिरीक्षक अजय प्रकाश भट्ट, संदीप चौहान और संजय कुमार