देवप्रयाग। ऋषिकेश से जोशीमठ सामान लेकर जा रहे ट्रक में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर महादेव चट्टी के निकट अचानक आग लग गयी। आग लगते ही चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर फायर बिग्रेड वाहन मौके पर पहुँच गया और आग को कुछ देर में काबू कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसा सोमवार शाम को ऋषिकेश से एक ट्रक जोशीमठ स्थित एक कंपनी का सामान चला था। रात करीब 12 बजे ट्रक जब महादेव चट्टी के करीब पहुँचा तो अचानक उसमें शार्ट सर्किट हो गया। जिसके कारण ट्रक के डैश बोर्ड व इंजन में आग लग गयी। आग लगते देख चालक ने तुरंत ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
बछेली खाल पुलिस चौकी में सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और निकट ही अटाली में वीआईपी ड्यूटी में आई फायर ब्रिगेड टीम से सम्पर्क किया। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गयी और आग को काबू कर लिया। समय पर मदद पहुंचने पर ट्रक व उसमें लदा सामान खाक होने से बच गया।