कीर्तिनगर। सोमवार को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गई है।
कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भण्डारी के अनुसार, नौ अक्टूबर को कांस्टेबल महेंद्र नेगी,जल पुलिस, श्रीनगर द्वारा कोतवाली कीर्तिनगर पर द्वारा सूचना दी गयी कि एक अज्ञात महिला का शव डैम साइट अलकनंदा नदी झील के किनारे दिखायी दे रहा है।
सूचना पर कोतवाली कीर्तिनगर से महिला उप निरीक्षक श्रीमती रीना नेगी महिला कांस्टेबल दीपा मय चौकी चौरास से कांस्टेबल हरीश व होमगार्ड हरि के तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे। जहां जल पुलिस टीम व स्थानीय पुलिस की मदद् से उक्त अज्ञात महिला का शव झील से बाहर निकाला गया। शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए थे।
जिनमें से सोहन सिंह पुत्र कृपाल सिंह नेगी निवासी ग्राम लवेठा , पोस्ट चोंड़ली ,थाना कर्णप्रयाग चमोली द्वारा मृतका के पहने कपड़े एवं कान में पहनी बाली द्वारा उपरोक्त अज्ञात शव की पहचान पहचान अपनी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी के रूप में की गई। सोहन ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी उम्र 42 वर्ष दिनांक 290सितम्बर को गांव के शिवालय(मंदिर)में जल चढ़ाने गई थी,उसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नदी में गिर गई।जिसको मेरे व मेरे परिवार जनों द्वारा काफी तलाश किया गया,परन्तु कुछ पता नहीं चल पाया था। हम लोग खोजबीन करते हुए यहां आएं थे। मौके पर मृतका के भाई श्री धीरेंद्र सिंह पवार एवं ग्राम वासियों श्री हरि सिंह व महादेव सिंह द्वारा भी शव की पहचान श्रीमती लक्ष्मी देवी के रूप में की गई। पुलिस ने अग्रिम पोस्टमार्टम व अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु मोर्चरी श्रीकोट श्रीनगर गढ़वाल भिजवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कार्यवाही मृतका उपरोक्त का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।