आज दिन शनिवार 11 सितंबर 2021 क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे जानिए ललित पाठक के संग (हरिद्वार) उत्तराखंड
🌞 आज का पंचांग एवं राशिफल 🌞
विक्रम संवत 2078
शाका संवत 1943
सौर प्रविष्टे 26, सूर्य राशि – सिंह
रितु -वर्षा संवत्सर (उत्तर)राक्षस आयन -दक्षिणायण भाद्रपद पक्ष -शुक्ल तिथि -पंचमी 19:36:40
नक्षत्र -स्वाति 11:21:35
योग -ऐन्द्र 14:39:47
करण -बव 08:46:38
करण -बालव 19:36:40
वार – शनिवार
चन्द्र राशि तुला 28:11:50
चन्द्र राशि वृश्चिक 28:11
सूर्योदय 06:00:51 सूर्यास्त 18:26:29
दिन काल 12:25:37 रात्री काल 11:34:54
चंद्रोदय 10:15:27 चंद्रास्त 21:26 मुहूर्त
राहू काल 09:00 – 10:30 am अशुभ
1मेष (Aries):-इस राशि के जातक जो भी कार्य अपने हाथ में लेगें। उस कार्य को I बड़ी सक्रियता से पूरा करने का प्रयास करेगें। जमीन जायजाद या अचल प्रापर्टी खरीदने का योग है। जातक की आर्थिक परिस्थितियाँ भी पटरी पर आ सकती है।
2वृष (Taurus):– राशि के जातकों का समय उतार-चढ़ाव के साथ तनाव वाला भी रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह थोड़ा संभलकर चलने वाला है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक पर दबाव बना सकते है। अनावश्यक प्रकार की स्थितियाँ जातक को बीच-बीच में तनाव दे सकती है लेकिन जातक का मन उत्साहित बना रहेगा।
3मिथुन (Gemini):-इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। बुध उच्च का होकर गुजर रहा है। जो कि जातक के पक्ष में अनुकूल परिस्थितियाँ बनायेगा। कार्य व्यापार में निरन्तरता एवं गतिशीलता बनी रहेगी। व्यापार आदि की दृष्टि से बहुत उत्तम सप्ताह है।
4कर्क (Cancer):-राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियां अनुकूल बनी रहेगी। कार्यों को बड़े मनोयोग से जातक गति प्रदान करता रहेगा लेकिन सप्ताह के मध्य में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ बनी रहेगी और जातक थोड़ा मानसिक दबाव में आ सकता है ।
5सिंह (Leo):-राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक यदि अपने क्रोध पर थोड़ा नियन्त्रण रख लें तो कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य अपने पक्ष में करने में सफल हो सकते है।
6कन्या (Virgo): – राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल होगा। जहाँ एक तरफ व्यापार आदि विशेष उन्नति की ओर अग्रसर होगें वहीं दूसरी तरफ सुख-सुविधाओं की भी वृद्धि होगी। कार्य व्यापार की दिशा में विस्तार होगा।
7तुला (Libra):– राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि खर्च की अधिकता रहेगी। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ प्रगतिगामी स्थिति बनी रहेगी। निरन्तर सक्रियता बनाये रखें। बीच-बीच में यद्यपि दबाव एवं परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है।
8वृश्चिक (Scorpio): राशि के जातक उत्साहित रहेगें। लेकिन बीच-बीच में विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी तनाव दे सकते है। इसलिए सक्रिय बने रहें। सुख-सुविधा की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा।
9धनु (Sagittarius):– राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। वर्तमान समय में गुरु वक्री है इसलिए मानसिक दबाव बना रह सकता है। घरेलू परेशानियाँ एवं जिम्मेदारियाँ बढ़ी रहेगीं। थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखें।
10मकर (Capricorn): – राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी मानसिक द्वंदता के कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।
11कुंभ (Aquarius):-इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जातक पर पड़ने वाले दबाव में कमी आयेगी। कुछ महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर भी आयेगें।
12मीन (Pisces): – इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि गुरु वक्री हो गया है और धीरे-धीरे नीच राशि की ओर बढ़ रहा है इसलिए इस राशि के जातक सावधानी बनायें रखें। अपनी लोकप्रियता को एवं साख को बचायें रखने का प्रयास करें नहीं तो विरोधी जातक के व्यक्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर सकते है।
पूजा-पाठ यज्ञ कथा अनुष्ठान के लिए संपर्क करें आचार्य ललित पाठक 9410 14 9331