• Thu. Nov 21st, 2024

चंडीगढ़ के यात्रियों की कार खाई में गिरी, झपकी से पांचों सवार चोटिल


Spread the love

नई टिहरी : चंबा-कोटी कालोनी-घनसाली मार्ग पर खांडखाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में जा गिरी। मौके पर पंहुची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सभी का सकुशल रेस्क्यू किया। कार में पांच व्यक्ति सवार थे। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया। बीपुरम चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया गया है कि कार सवार लोग शनिवार को चन्डीगढ से रूद्रप्रयाग जा रहे थे। ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जिस कारण वाहन पलट गया था। वाहन सवार पांचों व्यक्ति सकुशल हैं।

नाम-
1- स्वरूप सिंह चौहान 53 वर्ष
2- श्रीमती माला देवी 45 वर्ष
3- राजवीर सिंह 18 वर्ष
4- साहिल 16 वर्ष
5- ड्राइवर हेमल सिंह 32 वर्ष सभी निवासीगण सेक्टर 41A चण्डीगढ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385